
सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन, जादूई शो में प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 जुलाई – उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जादू की कला 64 कलाओं में से एक है। इसी कड़ी में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आगामी 13 से 16 जुलाई 2023 तक दोपहर 01 बजे तथा सायं 06 बजे जादूई शो का आयोजन किया जाएगा। इस जादूई शो में लोगों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस शो में विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करेंगे। इस शो के दौरान जादूगर सम्राट शंकर दर्शकों को जनसंदेश भी देंगे, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, रक्तदान महादान, नशा से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय शामिल हैं। उन्होंने जिला के आमजन मानस से आह्वान किया है कि वे इस जादूई शो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।