Delhi NCRFaridabadHaryana

सरसों का तेल अब मिलेगा 20/- रूपये प्रति लीटर की रियायती दर पर :डीसी विक्रम सिंह #PrimeIndiaTV

सरसों तेल की बोतल पर Not for sale for PDS only अंकित होगा

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि एएवाई व बी.पी. एल. परिवारों को मास जून, 2021 से सरसों तेल के स्थान पर 250/- रूपये प्रति परिवार डी.बी.टी. दी जा रही थी। लेकिन राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के हितों के मद्देनजर इस स्कीम पर पुर्नविचार करते हुए निर्णय लिया है कि ऐसे एएवाई / बी.पी.एल. परिवार जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है, को मास जुलाई, 2023 से 2 लीटर फोर्टिफाईड सरसों का तेल 20/- रूपये प्रति लीटर की रियायती दर पर पी. डी. एस. के तहत वितरित किया जायेगा।

जिला फरीदाबाद में इस स्कीम में प्रत्येक मास लगभग 18 लाख एएवाई / बी.पी.एल. परिवार लाभान्वित होगें ।राज्य सरकार द्वारा सरसों का तेल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य की दो एजेंसियों हैफेड तथा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) को चुना गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक माह सरसों का तेल कान्फैड के फोकल प्वाईंट पर डिलीवर किया जायेगा। इसके लिये हैफेड को 15 व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) को 7 जिले अलाट किए गए हैं। सरसों के तेल का वितरण लाभार्थियों को बिकी यन्त्र के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण उपरांत डिपूधारकों के माध्यम से मास जुलाई, 2023 से किया जाना था। परन्तु किसी कारणवश जो लाभार्थी मास जुलाई 2023 के लिए आंवटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये थे, उन्हें मास अगस्त 2023 के साथ-साथ मास जुलाई 2023 का सरसों तेल वितरित किया जाएगा। इस प्रकार मास अगस्त 2023 में पात्र लाभार्थियों को मास जुलाई तथा अगस्त 2023 का सरसों तेल एक साथ वितरित किया जाएगा । दोनों महीनों के लिए बायोमैट्रिक पंच/ biometric punch अलग-अलग किया जाएगा। जहां सरसों का तेल FSSAI stamped होगा और प्रत्येक सरसों तेल की बोतल पर Not for sale for PDS only अंकित होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close