Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

हरियाणा में पहली बार सफाई कर्मचारी आयोग का किया गठन

  फरीदाबाद ( के. सी. माहौर ) प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी का ध्यान रखते हुए पहली बार हरियाणा में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है ।यह वक्तव्य आज पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार इंजीनियर ने सफाई कर्मचारियों व जिले के अधिकारियों के समक्ष कहे। सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन पहली बार किया है ।जिससे की सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा व भलाई के लिए काम किया जा सके। यह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की बहुत बड़ी पहल है। उन्होंने बैठक में सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को सुनकर उनको निपटाने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा किट जिसमें वर्दी,मास्क , जूते, दस्ताने ,चश्मे बगैरा 3 दिन के अंदर अंदर प्रदान करें ताकि सफाई कर्मचारी सुरक्षित रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें पूरा करें जैसे सफाई कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद उनको रिटायरमेंट का फायदा नहीं मिलता है। उनके सुरक्षा बीमा को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर फरीदाबाद के एस डी एम सतवीर मान,फरीदाबाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सुभिता ढाका, बल्लमगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर अमरदीप जैन, स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेमराज, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक नगर निगम चंद्र दत्त शर्मा व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सहित अन्य गणमान्य व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close