Delhi NCRFaridabadHaryanaVideo

फरीदाबाद में आगामी 4 नवंबर को सेक्टर 31 के पुलिस लाइन में होगा राहगिरी का आयोजन

 

 

 

 

फरीदाबाद ( के. सी. माहौर ) एसडीएम सतबीर मान ने कहा कि आगामी 4 नवंबर को पुलिस लाइन में राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। इस राहगीरी में जिस विभाग को जो भी दायित्व मिले उसे पूरा करना सुनिश्चित करें।यह निर्देश उन्होंने राहगिरी से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि राहगिरी में का आयोजन पुलिस व प्रशासन द्वारा आपस में मिलकर किया जाएगा। राहगिरी में शहर के बच्चे ,बूढ़े और जवान एक साथ 3 घंटे मौज मस्ती के साथ स्थानीय सेक्टर 31 के पुलिस लाइन में बिताएंगे । उन्होंने बताया कि राहगिरी में बिजली बचाओ, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान सहित अन्य पहलुओं पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा “मनोहर लाल ने लक्ष्य बना लिया कर बदलाव दिखाने का , भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन हरियाणा में चलाने का”। अच्छे दिन हमारे आए मोबाइल में बटवा लाए, मुख्यमंत्री हमारे जय हो मनोहर लाल तने”। के गीतों के माध्यम से सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलिया गांव -गांव में जाकर लोगों को जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करा रही है। ये भजन पार्टियाँ सरकार के विकासात्मक गीत लीडर धर्मवीर की भजन पार्टी ने व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लोगों को मनोरंजन करके प्रचार प्रसार किया

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close