Delhi NCRFaridabadHaryana

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में फरीदाबाद को मिला दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान: डीसी विक्रम सिंह #PrimeIndiaTV

डीसी विक्रम ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्यक्रमों के संचालन पर दी बधाई और शुभकामनाएं

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 08 मई। फरीदाबाद शाखा द्वारा दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई कढाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित क्रिया कलापों का सचित्र प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसके अनुसार फरीदाबाद के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गतिविधियों के प्रदर्शन आधार पर आंकलन कमेटी द्वारा ज़िला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के बेहतर प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों में सम्मिलित करते हुए द्वितीय स्थान पर रखा गया तथा राज्य शाखा द्वारा निर्धारित इनाम राशि पचहत्तर हजार की धनराशि चेक के रूप में धनराशी प्रदान की गई।

आपको बता दें कि आज सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में किया गया जिसमें महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी जिला शाखाओं द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

उपायुक्त विक्रम सिंह एवं ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में वाईस चेयरपर्सन श्रीमति सुषमा गुप्ता एवं डॉ. मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी चंडीगढ के दिशा-निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रकल्पों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी जिला शाखाओं द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद शाखा द्वारा दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई कढाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित क्रिया-कलापो का सचित्र प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसके अनुसार फरीदाबाद के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गतिविधियों के प्रदर्शन आधार पर आंकलन कमेटी द्वारा ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के बेहतर प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों मे सम्मिलित करते हुए द्वितीय स्थान पर रखा गया तथा राज्य शाखा द्वारा निर्धारित इनाम राशि पचहत्तर हजार की धनराशि चेक के रूप में सचिव बिजेन्द्र सौरोत को महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा अपने कर कमलों से सौंपी गई तथा महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं की सराहना की। इसमें कार्यक्रम मे भागीदारी हेतु पुरुषोत्तम सैनी ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ राकेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट, जयपाल सिंह, टीबी कोर्डिनेटर मधु भाटिया, डॉ. एमपी सिंह, दर्शन भाटिया, अरविंद कुमार, पवन कुमार, ज्ञान प्रकाश, भगवान दास प्रसाद के अलावा दिव्यांगजन निर्मल, राजू की भागीदारी सराहनीय रही।



			
Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close