Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

गुरुनानक देव ने दुनिया को दिखाई सेवा की राह – राजेश नागर #PrimeIndiaTV

प्राणायाम सोसाइटी में गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अरदास और गतका आयोजित

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्राणायाम सोसाइटी में गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अरदास एवं गतका का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर पहुंचे विधायक राजेश नागर का आयोजन मंडल ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। नागर ने गतका के आयोजन को देखा और सिख बच्चों एवं युवाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि गुरुजी नानकदेव ने समस्त संसार को सेवा की राह दिखाई है। उनके चरित्र को पढऩे पर पता चलता है कि उनके अंदर मानवता का सागर था। जो वह व्यापार के बजाय धन को गरीब गुरबों में बांट दिया करते थे। उनके जीवन के ऐसे ऐसे प्रसंग आज हमें सुनने को मिलते हैं जो आगे आने वाली हजारों सालों तक हमारी संतानों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। नागर ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र भी सेवा ही है। हमारे संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मंत्र को हमारी सरकारें मानती हैं। हमारी मोदी मनोहर की सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन के लाभ को पहुंचा रही हैं जिससे उनके जीवन में संपन्नता और सरलता आ सके। नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने की योजना को पेश कर उन लोगों को जवाब दिया है जो केवल वोटों की राजनीति करते हैं। हमारी बेटियां पढ़ेंगी तो समाज आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर योगेश मान, गुरदीप गांधी, अंशुमन कौशिक, विजय भारद्वाज, निशांत रस्तोगी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close