Delhi NCRFaridabadHaryana

मुझे क्षेत्र की जनता ने गोद ले लिया है- राजेश नागर #PrimeIndiaTV

विधायक राजेश नागर ने अपने जन्मदिन पर उमड़े विशाल जन समूह के प्रति दिखाई कृतज्ञता

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर के जन्मदिन पर आज उनके भतोला निवास पर हजारों की संख्या में जनता पहुँची। जिससे गदगद विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता द्वारा गोद ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता का कर्ज नहीं उतार सकते लेकिन उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। जिसमें वह 24 घंटे तैयार रहते हैं। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से मेरे विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य हो रहे हैं कि लोग बहुत सुखी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों रुपए के विकास कार्य मेरे क्षेत्र में हो रहे हैं। इसके साथ-साथ केंद्र एवं राज्य की दर्जनों योजनाओं का लाभ आज हर वर्ग तक पहुंच रहा है। जो भारतीय जनता पार्टी की अंत्योदय नीति को साकार रूप देता नजर आ रहा है। विधायक राजेश नागर ने भारत कॉलोनी स्थित सेवा भारती हरियाणा के सहयोग से चलने वाले शिक्षा एक अभियां ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ने वाली बच्चियों एवं आसपास क्षेत्र में रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ भी केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशी साझा की। विधायक राजेश नागर के भतोला निवास पर बंचारी के नगाड़ा और जोगियों की बीन की धुन पर लोग घंटों नाचते रहे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यहां पहुंचकर विधायक राजेश नागर का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर हजारों केक काटे गए और एक से बढ़कर एक विशाल फूलमालाओं द्वारा समर्थकों ने उनको शुभकामनाएं दीं। लोग बोले ऐसा सच्चा विधायक हमने अपने जीवन में नहीं देखा। लोगों को यह कहते सुना गया कि विधायक आज भी अधिकारी से बात करते समय अपने फोन को स्पीकर पर रखते हैं, जो उनकी ईमानदारी की मिसाल है। लोगों ने कहा कि ऐसा लाडला विधायक हमें मिला है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। लोगों ने बोला कि राजेश नागर कोई भी निर्णय लेते हैं वह क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए होता है। इसलिए हम उनके साथ हैं। इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र सहित हरियाणा, दिल्ली, नोएडा के अनेक क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचे। जिनमें राजनेता, अधिकारी, पंच-सरपंच, परिषदों के सदस्य, समाजसेवी, मीडिया के साथी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close