Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री : कैलाश विजयवर्गीय #PrimeIndiaTV

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद 6 अगस्त – फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7-8 अगस्त को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जायजा लिया। इस दौरान जहां उन्होंने मंच की साज-सज्जा सहित पार्किंग व विभिन्न राज्यों से आने वाले पंचायती अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के रहन-सहन व खान-पान को लेकर जानकारी ली वहीं दो दिवसीय इस कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी भी दी। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। स्वागत भाषण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिया जाएगा, जिसमें वह प्रधानमंत्री का भी स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर पंचायती अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को उनकी कार्यकुशलता के बारे में जानकारी देंगे वहीं उन्हें सरकारी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत कर अपना संबोधन रखेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पंचायती राज के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसके माध्यम से पंचायतों व जिला परिषदों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को उनके अधिकारों के साथ-साथ टेक्रीकल ज्ञान भी दिया जाएगा, जिससे कि वह अपनी बात और जनता की बात प्रमुखता के साथ उठा सके। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिवसीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान आदि प्रदेशों के जिला परिषदों व पंचायतों के करीब 182 अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर तीन भागों में बांटे गए है, जिसमें उत्तर क्षेत्र के लिए हरियाणा का चयन किया गया है, जबकि पूर्व के लिए कलकत्ता तथा दक्षिण-पश्चिमी के लिए दमन शामिल है। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय उन भाजपा पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श किया, जिनकी ड्यूटी इस प्रशिक्षण शिविर में लगाई गई है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार राजीव जेटली,जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, डॉक्टर आर एन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, पंकज रामपाल, बिजेन्द्र नेहरा, जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा, राज मदान उपस्थित रहे

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close