Delhi NCREducationFaridabadHaryana

पंडित एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का छात्र बना चैंपियन #PrimeIndiaTV

मृदुल याग्निक ने जीता मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = पंडित एल आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अब खेलों में भी देश राज्य और जिला का नेतृत्व कर रहा है और अपने नाम का परचम लहरा रहा है। पंडित एल आर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट का द्वितीय वर्ष का छात्र मृदुल याग्निक ने फरीदाबाद में पंचक सिलाट (मार्शल आर्ट ) चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पंडित एल आर कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है और 11वी हरियाणा पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2023- 24 के अगले दौर में पहुंच गया है। छात्र मृदुल याग्निक को 11वी सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2023 -24 पंचवटी व नासिक के लिया चुन लिया गया है छात्र अब 90-95 kg वर्ग में टीम हरियाणा का नेतृत्व करेगा। पंडित एल आर कॉलेज के चेयरमैन श्री एल सी भारद्वाज ने छात्र को बधाई व आर्शीवाद देते हुए कहा की हर युवा को ऐसे ही खेलों में भाग लेते हुए देश का नाम रोशन करना चाहिए। हमें छात्र पर गर्व है। कॉलेज के निदेशक प्रो श्री आर पी आर्य ने छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व् आशीर्वाद दिया पंडित एल आर कॉलेज के डीन एकेडमिक डॉ बी आर बुन्देल ने छात्र व उसके अभिवावक को बधाईया देते हुए कहा की हमारा पंडित एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन ऐसे छात्रो की टीम तैयार कर रहा है। जो खेल के हर क्षेत्र मे देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा पंडित एल अर कॉलेज छात्र की इस उपलब्धि पर संस्था के वाईस चेयरमैन श्री गौरव भारद्वाज ने बधाईया देते हुए कहा की हमें ऐसे छात्रों व उससे जुड़ी टीम पर गर्व है और संस्था अब पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपना नेतृत्व करते रहेगा

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close