Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

विधायक राजेश नागर ने अनेक स्थानों पर आयोजित समारोहों में की भागीदारी #PrimeIndiaTV

बोले, भगवान के चरित्र का चिंतन मनन करें और जीवन में धारण करें

के सी माहोर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = विधायक राजेश नागर ने कहा कि भगवान श्रीराम ने स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा करने का अवसर प्रदान किया है। वह यहां प्राणायाम सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के उपलक्ष्य में किया गया था। उन्होंने यहां आयोजित भंडारे में भी प्रसाद वितरित कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि भगवान ने स्वयं कहा है कि मैं धर्म की पुनस्र्थापना करने आता हूं। वह ना-ना प्रकार के रूपों को धारण करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं। भगवान समस्त जीवन के स्वामी हैं। वह चाहें तो कुछ भी कर लें लेकिन वह अपने भक्तों को अवसर प्रदान करते हैं। ऐसा ही अवसर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है। आज मोदी 500 वर्षों के संघर्ष के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने संकल्प से सिद्धि तक के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करके दिखा दिया है। आज भगवान के अयोध्या धाम में पधारने पर जहां विश्व हर्षित है वहीं वह शहीद आत्माएं भी शांति प्राप्त करेंगी, जिन्होंने अपना जीवन इस दिन के लिए दे दिया। विधायक नागर ने सभी से शाम को अपने घरों संस्थाओं में दीये जलाने की अपील की। वह इसके साथ ही बीपीटीपी हूडा पार्क सेक्टर 76, ए ब्लॉक बीपीटीपी सेक्टर 85, एलीट फ्लोर सेक्टर 84, बीपीटीपी प्राइड सोसाइटी आदि अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करने पहुंचे। वहीं उनके अपने भतौला निवास पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इन अवसरों पर जस्टिस संगीता धींगड़ा सहगल, योगेश मान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, विजय भारद्वाज, हेमा भारद्वाज, निशांत रस्तोगी, गुरजीत गांधी, अंशुमान कौशिक, आशीष भारद्वाज, विजय सिंह, अंजना सिंह, रंजना शर्मा, ए ब्लॉक बीपीटीपी सेक्टर 85 आरडब्यूए अध्यक्ष राकेश शर्मा, एलीट फ्लोर सेक्टर 84 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अरविंदर दत्त तिवारी, सुधीर शर्मा, बीपीटीपी प्राइड सोसाइटी भूपेंद्र अधाना, सुरेश अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close