
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद 15 सितंबर = डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के तत्वाधान में ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान की श्रृंखला में आगामी 30 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत युवा घर-घर जाकर कलश में मीटिंग एकत्रित कर रहे हैं। ‘मेरा माटी मेरा देश अभियान’ वास्तव में देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा का स्मरण करते हुए भारत की मिट्टी और शौर्य का एकीकरण को दर्शाता है और इसे अपने मन में राष्ट्रवाद की भावना पैदा होती है।
जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि आज शुक्रवार को अभियान के तहत 10 गांव में नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा मेरा माटी मेरा देश अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए और आमजन को अभियान के बारे में जागरूक किया ग्रामीणों को बताया कि हमारी मिट्टी बलिदान और वीरों की गाथाओं से भरी हुई है वीरों ने बिना किसी स्वार्थ भाव के अपने प्राणों की आहुति दी है। इन वीरों की शौर्य गाथा को याद करते हुए अभियान चलाया गया है। इस दौरान तिगांव गांव से सुभाष, महिला मंडल के सदस्य और हर्ष कौशिक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे। इसके साथ आजादी के अमृत कॉल की श्रृंखला में मां भारती के दो वीर सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लोकसभा द्वारा एक समिति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 25 युवाओं को भागीदारी का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा वर्चुअल माध्यम से 15 सितंबर किया गया। जिसमें सूरज यादव विजेता रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रोग्राम ऑफिसर नेहरू कॉलेज डॉक्टर दुर्गेश, जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक व डीआईपीआरओ राकेश गौतम रहे।