Delhi NCRFaridabadHaryana

अगले दो दिनों तक आठ शराब के ठेकों को करवाया बन्द: डीसी विक्रम सिंह #PrimeIndiaTV

कहा, नूंह प्रकरण के मद्देनजर लिया गया है यह निर्णय

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद 03 अगस्त – डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक आठ शराब के ठेकों को बंद करवाया गया है। डीसी ने कहा कि यह निर्णय नूंह प्रकरण के मद्देनजर लिया गया है। इस घटना के बाद समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों / संगठन में विशेष रोष होने के कारण शराब के ठेकों को बंद करने आदेश दिए गए हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में व्यवस्था एवं सामाजिक परिस्थितियों के मद्देनजर गत 02.08.2023 को मध्यरात्रि से बंद कराए गए शराब के ठेकों को अगले 2 दिन तक और बन्द करवाया गया है। इनमें मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर सेक्टर-31, राजीव चौक सेक्टर-31, पल्ला व शराब ठेका सेक्टर-37 बाईपास रोड सराय, बाईपास रोड नजदीक किसान मजदूर कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, जैतपुर रोड इस्माईलपुर पल्ला, गांव खोरी जमालपुर, धौज, शराब ठेका सेक्टर-48 नियर सोसायटी, एसजीएम नगर और एम.एस. हरपाल नियर राम धर्म कांटा नीलम बाटा रोड शामिल है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close