
फरीदाबाद, ( के सी माहौर ) उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी गुरुवार 24 फरवरी को जिला फरीदाबाद के गांव तिगांव स्थित अनाज मंडी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिगांव विधायक राजेश नागर शिरकत करेंगे। आयोजित होने वाले इस मेले में लगभग 30 स्टॉल लगाई जाएगी। जिसमें कृषि विभाग. पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, केवीके के वैज्ञानिक, नाबार्ड के मैनेजर नई तकनीक की जानकारी बताएगें। इसमें लगभग 1400 किसानों के आने की सम्भावना है। मेले में प्रगतिशील किसान अपना अनुभव साझा करेगें।