
के सी माहौर की रिपोर्ट
शहीद जवान मनमोहन को श्रद्धांजलि देने गांव बहीन पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल,लेह लद्दाख में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से नौजवानों की जान गई थी बहीन गांव के बेटे मनमोहन भी दुर्घटना में शहीद हुए थे विपुल गोयल ने शहीद मनमोहन के गांव जा कर परिवार को सांत्वना दी विपुल गोयल ने शहीद मनमोहन के परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया इस दुर्घटना में 9 जवानों की शहादत को अपूरणीय क्षति बताया शहीद मनमोहन के परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विपुल गोयल ने शहीद मनमोहन के बेटे को दुलार दिया और शिक्षा में मदद का आश्वासन दिया विपुल गोयल ने कहा शहीदों के परिवार के साथ हम तन- मन- धन से खड़े हैं