Delhi NCRFaridabadHaryana

हर घर हर गृहिणी योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें: डीसी #PrimeIndiaTV

डीसी ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग को विशेष कैंप लगाने के दिए निर्देश

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद – डीसी विक्रम सिंह ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर घर हर गृहणी अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि एक भी पात्र महिला एवं स्वास्थ्य सही समय समय से हो सकता शहीद इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में जो भी बीपीएल व अंत्योदय परिवार है, जिनका इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया जाना है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं। (बीपीएल तथा एएवाई) को इस बारे में जागरूक करें कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg लिंक पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता :-
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं।

आवेदन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज :-
आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी, एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो, फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा है, साथ भरने होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close