Delhi NCRFaridabadHaryana

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय प्रतिनिधियों को किया सम्मानित #PrimeIndiaTV

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 जनवरी = 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में राज्य स्तरीय समारोह का गरिमामयी ढंग से आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी सम्मानित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

*यह हुए सम्मानित :*
एमसीएफ से बिशन स्वरूप और रवि वासुदेव, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला बाल संरक्ष्ण काउंसलर अर्पणा, डिप्टी डीए सूरेह चौधरी, थाना सराय से ई/उप-निरीक्षक जसवंत, ट्रैफिक पुलिस विभाग से उप-निरीक्षक कैलाश चंद और सिपाही रविंद्र, एडीसी ऑफिस से कंप्यूटर ऑपरेटर इमरान खान, रेडक्रॉस सोसाइटी से गर्विता चोपड़ा, एसडीएम फरीदाबाद कार्यालय से प्रोग्रामर हिमांशु, एसडीएम बड़खल कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर फायर सिंह, भारत विकास परिषद (बीवीपी) की प्रकृति एवं प्रांतीय महिला संयोजिका की उपाध्यक्ष विनीता गुप्ता, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से रोशन कुमार मल्लिक, एचएसआईआईडीसी सीनियर मैनेजर जतिन बिश्नोई, अपराध शाखा फरीदाबाद से उप-निरीक्षक सूंदर सिंह, सिपाही नितिन कुमार और पी/एसआई दीपक, उप-निरीक्षक सत्यवान, अश्वनी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डॉ बाला, तलवारबाजी खिलाड़ी साक्षी कपूर, एचएसवीपी विधान से एकाउंट अस्सिटेंट आस्था सप्रा, अस्सिटेंट सतीश शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर लव जिंदल, लिपिक गगनदीप, लिपिक विपिन, डीसी ऑफिस से एडब्ल्यूबीएन विकास, लिपिक साहिल, कंप्यूटर ऑपरेटर परवीन और सुनील शर्मा को सम्मानित किया गया।

वही दसवीं कक्षा में वर्ष 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल सीही की छात्रा वर्षा और बारवीं कक्षा (आर्ट्स) में वर्ष 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोवेर्मेंट मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-55 की छात्रा नंदिनी, बारवीं कक्षा (साइंस) में वर्ष 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोवेर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की छात्रा पद्मनी और बारवीं कक्षा (कॉमर्स) में वर्ष 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोवेर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल सराय ख्वाजा की छात्रा लिपि को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मनित किया गया। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिम्नास्टिक्स के लिए मनीष रावत, प्रत्यक्ष, और अमर को व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए ऑर्थो डॉ सुरेश अरोड़ा और डॉ पुनिता हसीजा को सम्मानित किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close