Delhi NCREducationFaridabadHaryanaPolitics

शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद, 17 अप्रैल  ( के सी माहौर )   विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा है कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं और यह सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है। इस तरह देखा जाए तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षक हीं समाज के नींव हैं।

वर्तमान समय में हर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बने और वे भविष्य में देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।

श्रीमती त्रिखा ने गत सायं श्रीराम सोसायटी ऑफ रियल एजुकेशन द्वारा सेक्टर-21 में संचालित श्रीराम मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि श्रीराम सोसायटी ऑफ रीयल एजुकेशन द्वारा शहर में संचालित सभी विद्यालयों में छात्रों को मिल रही बेहतर शिक्षा, अनुशासन एक राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रयास प्रशंसनीय है और ये सारा श्रेय संस्था की सचिव गुरप्रीत कौर एवं प्राचार्या अमृता ज्योति तथा उनके सभी सहयोगियों को जाता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरको बैंक के चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी ने समारोह में स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्ति के प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में देश सेवा की भावना को जागृत बनाये रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं।

विद्यालय की प्राचार्या अमृता ज्योति ने समारोह में मौजूद छात्रों के अभिभावकों एवं अतिथियों को स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि हमारा ध्येय छात्रों का संपूर्ण विकास है। कार्यक्रम में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी राजाराम नैन, पीएल गोयल, शिक्षा एस.एस. गोसाई, आर.के. शर्मा, डा. प्रवेश मलिक, एसीपी नीतीश कुमार, अनीष वर्मा, डा. सुनीता कटारिया, सोसायटी सदस्य जगदीश ग्रोवर तथा जवाहर कॉलोनी श्रीराम स्कूल के प्राचार्य विक्रम राठौर भी मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close