bhaktiDelhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

विधायक राजेश नागर ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य से गुरु पूर्णिमा पर लिया आशीर्वाद #PrimeIndiaTV

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = तिगांव के विधायक राजेश नागर ने आज श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सिद्धदाता आश्रम में जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नागर ने गुरुजी उत्तम सेहत और दीर्घायु की कामना की और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि गुरु का हमारे हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। इसलिए हमें गुरु अवश्य ही बनाना चाहिए। नागर ने बताया कि यहां श्री सिद्धदाता आश्रम में आने वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखे जाते हैं। मेरे जीवन में भी अनेक अनुभव हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज बहुत सरल संत हैं और वह अपनी मुस्कुराहट से ही हमारे संकटों को हर लेते हैं। मैं जब भी यहां आता हूं मुझे असीम ऊर्जा प्राप्त होती है। विधायक नागर ने बताया कि मानव जीवन की उन्नति के लिए अध्यात्म बहुत जरूरी है। इसके लिए एक आध्यात्मिक गुरु बनाया जाना जरूरी है। हमें गुरु के प्रति धन्यवादी रहना चाहिए। यह गुरु पूर्णिमा धन्यवाद करने का दिन है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close