Delhi NCRFaridabadHaryanaHealth

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेंस के जरिये जिला वार की हरियाणा चिरायु कार्ड के लिए लाभार्थियों की समीक्षा #PrimeIndiaTV

फरीदाबाद,19 जनवरी | के सी माहौर | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को शामिल करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल करके बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज वीरवार को दोपहर बाद विडियो कांफ्रेंस के जरिये जिलेवार हरियाणा चिरायु कार्ड के लिए लाभार्थियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड बनाने के कार्य तेजी लाना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में चिरायु कार्ड के लिए लाभार्थी नजदीकी सीएससी सेंटर पर आवेदन करवाया जा रहा है । डीसी विक्रम ने मुख्यमंत्री चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चिरायु कार्ड का टारगेट 457078 बनाने का है। जबकि अभी तक 204158 चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा लगभग दो लाख लोग ईएसआई अस्पताल से भी जुड़े हुए हैं। डीसी विक्रम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नए लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है। बीएलओ के साथ तालमेल करके 40 स्वास्थ्य संस्थानों में एक स्थाई बूथ स्थापित किया गया है। जहां प्रतिदिन लगभग 6500 नये चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा लाभार्थियों की सुविधा के लिए जिला में 240 सीएससी केंद्र पर चिरायु कार्ड के लिए आवेदन करवाएं जा रहे हैं। वहीं इस कार्य में आशा वर्कर उन सभी लाभार्थियों को उनके नजदीकी सीएससी सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। जिनके यहाँ स्वास्थ्य केंद्र उनके स्थाई पते से दूर है। गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के चिरायु हरियाणा के कार्ड बनाए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर घर घर जाकर लाभार्थियों को उनके कार्ड वितरित करे इसके लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा रही है। गावों में सरपंचो के साथ मिलकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीमें जिन लोगों के चिरायु हरियाणा योजना के कार्ड नहीं बने उन लोगो को चिरायु कार्ड बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं । सोशल मीडिया और रेडियो के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं जिला के मेडिकल कालेज के छात्रों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विडियो कान्फ्रेंस सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, चिरायु हरियाणा योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश भी मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close