
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 06 मई – उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्कीम एसबी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन के समय टोकन मनी के रूप में 10000रू जमा कराई गई थी। मुख्यालय द्वारा आवेदन करने वाले सभी किसानों की टोकन राशि वापस जमा करवा दी गई है।
कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) डा. श्याम सुन्दर ने बताया कि मुख्यालय द्वारा आवेदन करने वाले सभी किसानों की टोकन राशि वापस जमा करवा दी गई है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 75 किसानों में से 10 किसानों की टोकन मनी किसी कारणवश रिफंड नहीं हो पाई है। किसान अपनी टोकन राशि जरूर चेक करें तथा जिन किसानों की टोकन मनी रिफंड नहीं हो पाई है, वो अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाता से लिंक कराने के उपरांत 07 दिन के अन्दर अन्दर आधार कार्ड व बैंक खाता कॉपी की प्रति के साथ सहायक कृषि अभियंता कार्यालय, फरीदाबाद में संपर्क करें ताकि रिफंड राशि के लिए मुख्यालय को लिखा जा सके।