Delhi NCRFaridabadHaryana

कॉरपोरेट सेक्टर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत युवाओं को दें रोजगार : डीसी विक्रम सिंह #PrimeIndiaTV

के सी माहौर की रिपोर्ट

फरीदाबाद, 25 अप्रैल हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत प्रदेश के पंजीकृत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कॉरपोरेट संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट वार्ता का आयोजन किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद से वीसी के माध्यम से कॉरपोरेट वार्ता में जुड़ते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना।

मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता में रखे गए विचारों के तहत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉरपोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का आह्वान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस वार्ता में विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान एचकेआरएनएल द्वारा कॉरपोरेट संस्थानों को दी जाने वाली सेवाओं व रोजगार प्रदाता कॉरपोरेट संस्थाओं की मैनपॉवर की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया।

डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं की स्किलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी। उन्होंने एचकेआरएनएल के शुरू करने के उद्देश्यों व इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को शुरू किया गया है। निगम के तहत नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि उनके संस्थानों में मैनपावर को लेकर जो भी जरूरतें हंै वे एचकेआरएनएल के साथ सांझा कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close