
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 अगस्त = डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य 21अगस्त तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस भी नागरिक की मतदाता पत्र में कोई त्रुटि हो तो वे अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करे और उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया का आवेदन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की वेरिफिकेशन कार्य करेंगे। इस अभियान के तहत बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों में रैली व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत नागरिकों को वोट बनवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।