
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान लगातार लोगो से जनसंपर्क साध रहे है। इसी कड़ी में आज मनधीर सिंह मान ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की मंडियों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी उनका हाल-चाल जाना। गांव दीघौट की मंडी में हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ देख मान ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था किसान की कहानी बयां कर रही है ।मनधीर सिंह मान ने कहा है कि बीजेपी किसान और जवान की बात करती है लेकिन आज प्रशासन के पास गोदाम तक उपलब्ध नहीं है। वही मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कभी भी बरसात या ओले पड़ सकते हैं, जिससे अन्नदाता के अरमानों पर पानी फिर सकता है। 72 घंटे में किसानों के अनाज का पैसा देने का दावा करने वाली सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। 10 दिन पहले खरीदे गए गेहूं के पैसे अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसान पूरे साल खेत में मेहनत करके पीला सोना उगाता है ताकि लोगों के पेट की आग बुझाई जा सके और साल भर इस बात को लेकर भी इंतजार करता है कि जब उसकी फसल बिकेगी तो वह अपने बच्चों की शादी और बच्चों की फीस भी जमा कर पाएगा, लेकिन कमाल की बात है कि जो सरकार लगातार किसानों के भले का दावा करती है उस सरकार में किसान धक्के खाने को मजबूर हैं। इस सरकार ने किसान को कर्जदार बना दिया है।