Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

लखन सिंगला बनाए गए हरियाणा कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन #PrimeIndiaTV

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरी तत्परता से जुट जाए कांग्रेस कार्यकर्ता : भूपेंद्र हुड्डा

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आज अपनी नियुक्ति पर श्री सिंगला अपने साथिया सहित दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का मिठाई खिलाकर एवं बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद, उदयभान जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्र्रेसमय कर दिया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पार्टी में प्रकोष्ठ रीढ़ की हड्डी होते है, प्रकोष्ठों के माध्यम से जहां लोग पार्टी से जुड़ते है वहीं यह पार्टी के प्रचार-प्रसार का भी एक अभिन्न अंग होते है और जिन प्रकोष्ठों पर नई नियुक्तियां की गई है, उससे हरियाणा में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। श्री हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है इसलिए कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुट जाए और जल्द ही फरीदाबाद सहित हरियाणा के सभी लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी और उन्हें जिताने के लिए दिन-रात एक कर दे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा की नीतियों से त्रस्त आ चुका है, महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और जनता अब इस गूंगी बहरी सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का मन बना चुकी है। उन्होंने लखन सिंगला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से मजबूत स्तम्भ की तरह जुड़े हुए है और व्यापार प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी मिलने से वह प्रदेश के सभी व्यापारियों को एकजुट करके कांग्रेस के साथ जोडऩे का काम करेंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन लखन सिंगला ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा, प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित सभी शीर्ष कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाते हुए व्यापारियों को संगठित करके कांग्रेस पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हुई नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोडक़र रख दी है, उनके व्यापार चौपट हो गए है, रही सही कसर लचर कानून व्यवस्था ने पूरी कर दी है, आज व्यापारी भय के साए में जी रहा है, कभी उसके साथ लूटपाट हो जाती है तो कभी डकैती का शिकार हो जाता है, लेकिन सरकार पूरी तरह से पंगु बनी हुई है। श्री सिंगला ने कहा कि व्यापारियों के हितों की आवाज को कांग्रेस पार्टी पूरी तत्परता से उठाएगी और उनके हकों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान, विधायक राव दान सिंह, डा. के.वी. सिंह, कांग्रेसी नेता कुंवर बालूू सिह, पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, अजय कत्याल, विनीत गर्ग, लाला शर्मा, अशोक मंगला, विजय सिंगला, व्यापार मंडल ओल्ड के अध्यक्ष बोधराज मक्कड, खेडी रोड व्यापार मंडल प्रधान दिनेश नागर, युवराज गुप्ता, बल्लू जैन, अजब सिंह नागर, सूरज ढेडा, संतलाल यादव, योगेंद्र गर्ग, गुलाब सिंह गुड्डू, खुशबू खान, सुदेश यादव हरिलाल गुप्ता, संजय बिहारी, राकेश राजपूत, चंदर नारंग, रिंकू गोयल, शुभम अरोड़ा, मुकेश गर्ग, मोनू गर्ग, विरेंद्र वशिष्ठ, विकास गोयल, धर्मबीर गुप्ता, नेमचंद गर्ग, कुनाल गर्ग, महेश सिंगला, नितिन सिंगला, प्रियम गर्ग, अमित बंसल, गौरव लूथरा, अमित लूथरा, सुनील यादव, रोहताश प्रधान, सुमित खंडेलवाल, सोनू नागर, जुगल मंगला, बंटी ठाकुर, कर्मबीर खटाना, आसे सरपंच, कर्मचंद गोयल, हर्षित गुप्ता, तरुण सिंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close