
सूरजकुंड फरीदाबाद 5 फरवरी ( के सी माहौर ), जैसे-जैसे 36वां सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मेला के शुभारंभ से अब तक लगभग सवा लाख पर्यटक मेले में पहुंच चुके हैं। रविवार को लगभग 90 हजार पर्यटकों ने हस्तशिल्प मेला में शिरकत की। रविवार को दिनभर मेला परिसर में हर तरफ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने शिल्पकारों व काश्तकारों की कृतियों की खरीददारी के अलावा मेला परिसर के अलग-अलग कौनों में स्थित फूड कॉर्ट में स्वादिष्टï व्यंजनों का स्वाद चखा। सम्पूर्ण मेला परिसर में जगह-जगह सांस्कृतिक मंडलियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर स्थानीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए। ढोल नगाडे, बीन, डमरू आदि सांस्कृतिक मंडलियों ने दिन भर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें नाचने पर भी मजबूर किया। विदेशी सांस्कृतिक टीमों यूगांडा व अन्य देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों की खूब तालियां बटोरी। संगीत किसी भाषा और सीमा के बंधन से मुक्त है। इसी की मिसाल हस्तशिल्प मेले के शुभारंभ से बड़ी चौपाल पर लगातार देखने को मिल रही है। विदेशी भाषा से अपरिचित होने पर भी पर्यटक विदेशी सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का न केवल आनंद उठा रहे हैं, बल्कि इन कलाकारों के साथ थिरक भी रहे हैं।