
के सी माहौर की रिपोर्ट
गांव वजीरपुर ग्रेटर फरीदाबाद मे आयोजित अखण्ड रामायण पाठ मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा कार्यक्रम के आयोजक पं देवेन्द्र पाराशर मेनेजर ने पं सुरेन्द्र बबली का सम्मान किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने रामायण पूजन कर कहा प्रत्येक सनातनी को प्रभु के शरणागत रहना चाहिए भगवत भजन ही जीवन मे किए गए पाप पुण्य का आकलन करते है और जीवन सुखमय बनता है सुन्दर कार्यक्रम के लिए बधाई दी इस अवसर पर पं एल आर शर्मा पं लाला पाराशर पं राजेन्द्र गौड पं रामप्रसाद शास्त्री पं शिवकुमार गौड पं प्रमोद गौड पं अतुल वाजपेई सहित अन्य उपस्थित रहे