
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद = पृथला विधान सभा के सीकरी पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा आदरणीय पुलिस आयुक्त महोदय फरीदाबाद वा पुलिस उपायुक्त NIT के दिशा निर्देश अनुसार युवाओं को नशे से दूर रहने और ज्यादा से ज्यादा खेलो में भाग लेने बारे प्रेरित करने के लिए आज दिनांक 07/01/2024 को सीकरी पुलिस चौकी के इलाका में कैली गांव में प्रभारी पुलिस चौकी सीकरी द्वारा एक वॉली बॉल की टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया जिसमें आस पास के 8 गांव कैली, खंडावली, प्याला, नंगला जोगियान, बापू नगर, मोहला, सीकरी वा दुधोला की टीमों ने भाग लिया। गांव कैली, खंदावली वा मोहला के सरपंच वा अन्य मौजीज व्यक्तिगण, प्रबंधक अफसर थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद, प्रभारी पुलिस चौकी सीकरी वा मुलाजमान, इंचार्ज CIA 65 वा सैंकड़ों दर्शक टूर्नामेंट के समय हाजिर रहे….प्रथम इनाम जीतने वाली हैं कैली की टीम को 7100 रुपए वा द्वितीय टीम गांव दुधोला को 3100 रुपए इनाम दिया गया वा सम्मानित किया गया और सभी को नशे से दूर रहने और ज्यादा से ज्यादा खेलो में भाग लेने बारे प्रेरित किया गया.