Delhi NCRFaridabadHaryanaPolitics

समस्याओं से लड़नी है जंग तो आओ हमारे संग = पूर्व विधायक शारदा राठौर #PrimeIndiaTV

श्रमिक बस्तियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर = शारदा राठौर

के सी माहौर की रिपोर्ट
बल्लभगढ़ ,16 अक्टूबर, पूर्व विधायक शारदा राठौर रामशरण चौक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने श्रमिक बस्तियों की पूर्णता अनदेखी की है । चुनाव के समय भाजपा ने जो वायदे किए थे अब उनकी चर्चा तक नहीं की जाती । ऐसी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है । श्रमिक बस्तियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । अन्य सुविधाएं तो दूर की बात यहां के लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं । गलत पहचान पत्र बनाकर अधिकतर लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं । जरूरतमंद लोगों की बुढ़ापा पेंशन भी काटी गई है । फैक्ट्रियों में निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल पा रहा है । बहुत से श्रमिक परिवार पलायन कर चुके हैं । भाजपा को श्रमिक बस्तियों में रहने वाले लोगों की याद रैली के समय और चुनाव के समय ही आती है । शारदा राठौर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में शहरों में आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों को फ्लैट बना कर दिए गए थे और गांव में 100-100 गज के प्लाट दिए गए थे । लेकिन अब भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में किसी को 1 इंच भी जगह नहीं दी है । भाजपा सरकार की गलत नीतियों से फरीदाबाद जिले के औद्योगिक विकास को ग्रहण लग गया है । जिसका सीधा प्रभाव गरीब श्रमिकों को झेलना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही श्रमिकों का भला कर सकती है । भाजपा सरकार का विकास सिर्फ भाषणों तक सीमित है, धरातल पर सब जीरो है । शारदा राठौर ने श्रमिकों से वायदा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी बस्तियों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा और मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी । श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में विशेष कार्य किए जाएंगे । कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और शहर वासियों के जीवन स्तर में आमूल चूल सुधार आएगा । प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है जिसमें श्रमिकों की विशेष भूमिका होगी । सभा में उपस्थित महिलाओं ने शारदा राठौर को अपनी कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया और आगामी चुनाव में साथ देने का वादा किया ।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close