Delhi NCRFaridabadHaryana

राजस्व विभाग जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली का कार्य पूरा करके सभी तहसीलदार करें रिपोर्ट प्रस्तुत : डीसी विक्रम सिंह #PrimeIndiaTV

डीसी विक्रम सिंह ने जमीन के रिकार्ड, इंतकाल से संबंधित जिला की तहसील वार एक-एक करके की समीक्षा

के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 सितंबर। डीसी विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार राजस्व विभाग जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी सहित अन्य आनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली का कार्य पूरा करके सभी तहसीलदार रिपोर्ट जिला मुख्यालय में प्रस्तुत करें। डीसी विक्रम सिंह ने जमीन के रिकॉर्ड, इंतकाल से संबंधित जिला की तहसील वार एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना का जिला विकास एवं पंचायत विभाग से तालमेल करके बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह आज मंगलवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला फरीदाबाद की तहसील व उप तहसीलदार राजस्व विभाग की ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली की प्रक्रिया में इन्तकालो व अन्य जमीन से जुड़े संबंधित केसों की समीक्षा कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आन लाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर इंतकाल से संबंधित केसों का निपटारा निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमाबंदी में आये गलत ऑनलाइन आवेदनों को पेंडिंग न छोड़कर उससे तुरंत रिजेक्ट किया जाये। उन्होंने समीक्षा कर एक-एक करके सभी तहसील व उप तहसील की समीक्षा करके संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। डीसी विक्रम सिंह ने डीआईओ को निर्देश देते हुए कहा कि वह तहसील/सब तहसील में निरीक्षण कर इन्टरनेट और पोर्टल से सम्बंधित आ रही दिक्कतों को निपटान करें।

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा ने एक-एक करके बिन्दुवार जानकारी डीसी विक्रम सिंह को दी। समीक्षा बैठक में एडीसी आनन्द शर्मा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल कम सीटीएम अमित मान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, तहसीलदार भूमिका लांबा व तिगांव नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी उपस्थित रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close