Delhi NCRFaridabadHaryana

विधायक राजेश नागर ने घरोडा में खोला विकास कार्यों का पिटारा #PrimeIndiaTV

1.60 करोड़ के विकास का र्यों का किया शुभारंभ

के सी माहौर की रिपोर्ट

फरीदाबाद – विधायक राजेश नागर ने गांव घरोडा में विकास कार्यों का पिटारा खोला। उन्होंने यहां एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाना उनका उद्देश्य है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पूरा आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है।
विधायक नागर ने कहा कहा कि पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और दैनिक जरूरतों से लेकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारों में सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं और भाजपा अपने मूल मंत्र अंत्योदय के अनुसार लाभ की पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास को पहुंचाने में लगी है। उन्होंने गोद लिए हुए गांव घरोड़ा में एक करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने के कार्य की शुरुआत करवाई। वहीं 50 लाख की लागत से बारात घर का निर्माण और बाउंड्री वॉल का काम शुरू करवाने का शुभारंभ किया। इसके साथ ही लाखों की लागत से गांव की स्ट्रीट लाइटों के सुधार कार्य की भी शुरुआत करवाई। उन्होंने गांव के बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर सभी कार्यों की शुरुआत करवाई। इससे पहले विधायक राजेश नागर के गांव पहुंचने पर सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रिंस सरपंच, देवेन्द्र कुमार त्यागी, सुरेन्द्र कुमार त्यागी, राजकुमार त्यागी, सरपंच रामबीर, गिर्राज त्यागी ( मंडल अध्यक्ष भाजपा ), बिनेश त्यागी, सोराज त्यागी, राजिंदर तलान, पीके त्यागी (एडवोकेट ), रामकुमार त्यागी, रेशम सिंह सचिन, अमन नागर, दयानंद नागर, मनोज त्यागी घुडासन, युधिष्ठिर शर्मा, ओमप्रकाश त्यागी, साधु त्यागी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close