
के सी माहौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अप्रैल – डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैग फ्री हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। मॉडल संस्कृति विद्यालय निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए खोले गए हैं।
डीसी विक्रम सिंह आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ मॉडल संस्कृति स्कूलों में ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में पांच सीनियर सेकेंडरी और 29 प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में मनोहरलाल सरकार ने 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल/ (Model Sanskriti School) खोलने की मंजूरी दी है। ये बैग फ्री स्कूल होंगे। वहीं 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी खोले गए हैं। इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हो रही है। मॉडल संस्कृति विद्यालय निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए खोले जा रहे हैं।
सीएम मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में आज आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वर्तमान राज्य सरकार 5-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलम्बन और स्वाभिमान पर विशेष बल दे रही है। मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल और प्राइमरी स्कूलों में निजी स्कूलों के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर है और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया गया है। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की एक अलग स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) तैयार की जाएगी।
समीक्षा बैठक में सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमजीजीए आशीष जैन सहित शिक्षा विभाग और संस्कृति मॉडल स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।