Delhi NCRFaridabadHaryanaVideo

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा महत्वपूर्व मीटिंग का हुआ आयोजन #PrimeIndiatTV

 

फरीदाबाद = 29 दिसंबर = | सपना सिंह |    न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 19 में मीटिंग का आयोजन किया गया | क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया एवं केसी माहोर ने सयुक्त बयान में कहा सर्व सहमति से किसी धार्मिक स्थल पर पत्रकारों के दल को ले जाने का फैसला लिया गया जो कि क्लब के द्वारा खर्चा किया जाएगा | साथ मीटिंग में फैसला लिया गया की क्लब की सदस्यता भी बधाई जायेगी | एवं जन प्रतिनिधियो से मिलकर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर मान्यता एवं रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया होने बाबत ज्ञापन दिया जायेगा | साथ सभी पत्रकार साथियो ने कई धार्मिक स्थल के नाम सुझाये | क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया के नेतृत्व धार्मिक स्थल फाइनल किया जायेगा, महिला पत्रकारों के निवेदन पर महिला पत्रकारों भी जोड़ा जाएगा साथ | पत्रकारों के हितो की रक्षा करने किए अलग अलग कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया | इस मौके पर क्लब के महासचिव एस पी सिंह ,सुनील कुमार जांगड़ा, दीपक शर्मा ,उदयचंद शर्मा ,देवेंद्र ,राजकुमार भारद्वाज ,महेश गोटवाल ,आरती राय ,अमित ठाकुर ,महेदंर प्रताप अनिल मगला ,गोविंदा आदि मौजूद रहे |

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close